घर-घर तक पहुंचाओ केंद्र की योजनाएं

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में भारत को वैभव के शिखर पर ले जाने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री ने भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए जो राह पकड़ी है, उसमें सहयोग करने का कर्त्तव्य भारत के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का बनता है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर मंडल के झानियारा, चौकी और सराहकड़ ग्राम केंद्रों पर आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता की बागडोर संभालते ही हर वर्ग के उत्थान के लिए कई जनहितैषी योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले पाने से वंचित न रहे। कार्यकर्ता इन योजनाओं को पात्रजनों तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाएं और जहां जरूरत पड़े वहां कार्यकर्ता लाभार्थी का पूरा सहयोग उस योजना से लाभान्वित होने के लिए निःस्वार्थ भाव से करें। यह संदेश भी पूर्व सीएम ने दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याण की दिशा में काम करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए तय आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष कर दी है। पार्टी कार्यकर्ता इसकी जानकारी भी गांव-गांव में लाभार्थियों तक पहुंचाए और निःशुल्क पात्र लोगों के फार्म भरकर उनको लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में हिमाचल के हितों को ध्यान में रखते हुए अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं, जिनसे प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से बहुत लाभ मिला है। चाहे वह वन रैंक, वन पेंशन लागू करने की बात हो। प्रदेश का विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा बहाल करने की बात हो या फिर प्रदेश में सड़क, रेल एवं हवाई यातायात के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए बड़ी योजनाएं देने की बात हो। प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना लाकर देश के आम नागरिक को भी हवाई यात्रा करने की सुविधा दी है। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, बीमा योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना आदि जैसी और भी अनगिन्नत योजनाएं ऐसी हैं, जिनसे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल चुका है। बैठकों में कैप्टन रणजीत ठाकुर, अनिल कौशल, पवन शर्मा आदि सहित मतदान केंद्रों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App