चुनावों में पंजाब देशभर में अव्वल

By: Jan 21st, 2018 12:02 am

विधानसभा चुनावों में ईसीआई ऐप इस्तेमाल करने पर भारतीय चुनाव कमिश्न देगा राष्ट्रीय अवार्ड

चंडीगढ़— भारत के चुनाव कमिश्न की ओर से विधानसभा चुनावों के दौरान आईटी क्षेत्र में बेमिसाल कारगुजारी के लिए पंजाब राज्य को राष्ट्रीय अवार्ड-2017 के लिए चुना गया है। इस अवार्ड के तहित डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कम जिला चुनाव अफसर  विपुल उज्जवल आईएएस नई दिल्ली में 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस पर राष्ट्रीय समारोह दौरान देश के मानयोग राष्ट्रपति से स्पैशल अवार्ड हासिल करेंगे। उनकी इस स्पैशल राष्ट्रीय अवार्ड के लिए सलेक्शन नवांशहर में तैनाती के समय विधानसभा चुनाव दौरान तैयार किए गए एंडरायड ऐप ईसीआई ऐप के लिए हुई है। इस ऐप को उस समय मुख्य चुनाव कमिश्नर नसीम जैदी की ओर से जारी किया गया था। भारतीय चुनाव कमिशन की ओर से पंजाब सहित सात राज्यों की चुनाव दौरान अलग अलग क्षेत्रों में बेमिसाल कारगुजारी के लिए नैश्नल अवार्ड .2017 के लिए सलेक्शन की गई है। इन में से स्पेशल नेशनल अवार्ड श्रेणी के लिए छह तथा जनरल नेशनल अवार्ड श्रेणी के लिए भी देश के छह अधिकारियों को यह मान प्राप्त हुआ है। पंजाब राज्य में आईटी क्षेत्र में स्पैशल नैश्नल अवार्ड के लिए  विपुल उज्जवल, जनरल नेशनल अवार्ड के लिए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना  रवि भगत आईएएस की सलेक्शन की गई है। जो दस अन्य अधिकारियों की इस नैशनल अवार्ड 2017 के लिए सलेक्शन की गई है वे गुजरात, मनीपुर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा गोआ से संबंधित है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मोबाइल आईटी युग होने के चलते गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप को डाऊनलोड करके भारत के चुनाव कमिशन से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके अलावा पिछली विधान सभा चुनाव से संबंधित प्रत्येक जानकारी जिस में चुनाव कमिशन के नोटिफीकेशनए उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए नामजदगी पत्र आदि सभी जानकारी भी मोबाइल पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कुछ समय से मुख्य चुनाव कमिशन की ओर से अपनी वैब साइट पर जारी किए चुनाव नोटिफिकेशनों, राजनीतिक पार्टियोंए उम्मीदवारों, अधिकारियों तथा आम जनता के लिए अहम जानकारियां तथा चुनाव संबंधी हर तरह की जानकारी मोबाइल ऐप के रुप में उपलब्ध न होने के कारण आम लोगोंए मीडियाए राजनीतिक पार्टियों तथा उम्मीदवारों को आने वाली मुश्किलों को खुद भी एक मोबाइल उपभोक्ता के तौर पर महसूस कर रहे थे। इस समस्या के हल के लिए यह ईसीआई ऐप को विकसित करने का ख्याल उनके ध्यान में आया तथा उन्होंने आईण्टीण् माहिरों की सहायता से इस को अमली रूप दे कर तैयार किया। सोनाली गिरी आईण्एण्एस जो कि  विपुल उज्जवल जी की धर्म पत्नी हैए को भी 2014 में आईटी क्षेत्र में ही नैश्नल अवार्ड के तौर पर नवाजा गया था। इस के अलावा इन अधिकारियों की ओर से 2016 में गूगल टवाय लैट लोकेटर ऐप भी तैयार किया गया था जो आज पूरे भारत में चल रहा है और इस पर पूरे देश में अर्बन लोकल बाडीका की ओर से पब्लिक टवाय लैट का डेटा अपलोड किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App