चैत्र मेला भरेगा प्रशासन का खजाना

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

दियोटसिद्ध में पार्किंग के लिए हर गाड़ी वाले को भरनी होगी फीस

हमीरपुर  – मार्च से आरंभ हो रहे दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ का चैत्र मेला जिला प्रशासन के स्माल सेविंग का खजाना भर देगा। जिला प्रशासन ने दियोटसिद्ध में वाहनों की एंट्री के लिए जजिया कर जारी रखने का फैसला लिया है। पार्किंग फीस के नाम पर हर श्रद्धालु को अपने वाहन की एंट्री के लिए भारी-भरकम फीस चुकानी पड़ेगी। यह सारा पैसा जिला प्रशासन के स्माल सेविंग में जमा होगा। हलांकि इसका विरोध भी हो रहा है। वाहनों के एंट्री टैक्स के लिए जिला प्रशासन ने दियोटसिद्ध में जबरन बैरियर स्थापित कर दिया है। इस बैरियर पर आमजन और श्रद्धालुआें के वाहनों के प्रवेश पर 30 रुपए प्रति चार पहिया वाहन टैक्स लगेगा। शाहतलाई तथा बिझड़ी की तरफ से आने वाले हर वाहन से एंट्री टैक्स वसूला जा रहा है। श्रद्धालुआें तथा आम लोगों से जबरन की जा रही इस उगाही से हर कोई निराश है। श्रद्धालु भी प्रशासन के इस फैसले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और इस मामले में पीआईएल तक की कार्रवाई शुरू हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाबा बालक नाथ न्यास मंदिर के लिए भी प्रशासन का यह फैसला गले की फांस बनने लगा है। बताते चलें कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में पर्यटन विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा ट्रस्ट की अपनी सराय नंबर नौ के सामने पार्किंग का प्रावधान है। पर्यटन की पार्किंग की मंदिर न्यास ने फीस लेने का फैसला लिया था। इस राशि से श्रद्धालुआें के लिए निकट भविष्य में और अधिक बेहतर पार्किंग व्यवस्था करने की योजना बनाई गई थी। पर्यटन विभाग की इस पार्किंग की आड़ में प्रशासन ने बाहर से आने वाले सभी वाहनों की एंट्री पर अवैध टैक्स लगाना शुरू कर दिया। इसके लिए शाहतलाई तथा बिझड़ी की तरफ दो अलग-अलग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इन बैरियर पर होमगार्ड तैनात किए हैं और स्माल सेविंग कर्मचारी पार्किंग के नाम पर एंट्री टैक्स वसूल रहे हैं। प्रदेश के पीठों में सबसे अधिक चढ़ावे के लिए दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाने वाले दियोटसिद्ध मंदिर में वाहनों की यह टैक्स वसूली का मामला सियासी मुद्दा भी बनने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App