चैत्र मेले… 24 घंटे कर सकेंगे दर्शन

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

दियोटसिद्ध – उत्तर भारत के सिद्धपीठ दियोटसिद्ध में चैत्र नवरात्र 14 मार्च से आरंभ होंगे। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि एक माह तक चलने वाले चैत्र मेलों के दौरान दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार चैत्र मेलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जगह-जगह पर कूड़ेदान रखे जाएंगे, जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय ब्लाक व स्नानागर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्क्रॉलिंग स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के बारे में आवश्यक जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शाहतलाई से दियोटसिद्ध के लिए एचआरटीसी द्वारा मिनी बसें चलाई जाएंगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रति सवारी से 15 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दियोटसिद्ध में यातायात को सुचारू रखने के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा। उपायुक्त ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेलों के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें तथा पेयजल का क्लोरिनेशन भी आवश्यक है। मंदिर परिसर में एंबुलेंस के साथ-साथ चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी। इससे पहले एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए चैत्र नवरात्र की तैयारियों को लेकर जरूरी जानकारी प्रदान की। इस अवसर एडीएम रतन गौतम भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App