छात्र ने प्रिंसीपल को गोली मारी

By: Jan 21st, 2018 12:02 am

यमुनानगर के निजी स्कूल में निष्कासन से नाराज 12वीं के स्टूडेंट ने ली जान

यमुनानगर— स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में अपराध दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी तरह का एक सन्न कर देने वाला मामला हरियाणा से सामने आ रहा है। 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी प्रिंसीपल की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात हरियाणा के यमुनानगर में एक निजी स्कूल परिसर के अंदर घटी। शनिवार को स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी छात्र शिवांश पेरेंट्स मीटिंग में अपने पिता की रिवाल्वर लेकर पहुंचा था। उसने प्रिंसीपल ऋतु छाबड़ा पर अपने पिता की रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रिंसीपल को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हमलावर छात्र ने वारदात के बाद फरार होने का प्रयास किया, लेकिन उसे स्कूल स्टॉफ और आसपास के लोगों ने दबोच लिया। हमलावर छात्र ने वारदात के बाद फरार होने का प्रयास किया, लेकिन उसे स्कूल स्टॉफ और आसपास के लोगों ने दबोच लिया।  वारदात के बाद जब लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़कर इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि प्रिंसीपल टार्चर करती थी। इस वजह से उसने फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को उसके हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि छात्र को स्कूल ने उसकी कम हाजिरी और उसके झगड़ालु रवैये के कारण हाल ही में स्कूल से निकाल दिया था। कालिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा छात्र के पिता के खिलाफ भी शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीतों दिनों स्कूल परिसर के अंदर छात्रों द्वारा अपराध की इस तरह की कई घटनाएं लगातार सामने आई हैं। इसी सप्ताह लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में इसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक छात्रा ने स्कूल में महज छुट्टी कराने की मंशा से पहली कक्षा के एक मासूम छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी छात्रा ने खुद कुबूल किया वह स्कूल में छुट्टी कराना चाहती थी, इसलिए प्रिंसीपल से मिलने के बहाने वह छात्र को टायलट में ले गई। वहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे चाकुओं से गोद दिया। फिर टायलट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टायलट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीडि़त की आवाज सुन ली। टीचर ने तुरंत दरवाजा खोलकर देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App