जनता की सेवा को बनेगा ट्रस्ट

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

ऊना — ऊना विधानसभा क्षेत्र में जनता की सेवा के लिए ट्रस्ट बनाया जाएगा। यह बात सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने छत्तरपुर टांडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। रविवार को विधायक बनने के बाद पहली बार छत्तरपुर पहुंचे रायजादा का कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक बनाया है, उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए एक ट्रस्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसकी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण कर ली जाएंगी। इस ट्रस्ट में अपने हिस्से से राशि डालूगां और इसके माध्यम से सदर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया जाएगा। कोई गरीब पढ़ाई से वंचित न रहे, गरीब कन्या की शादी, बीमारी के लिए मदद सहित अन्य जनता के कार्य ट्रस्ट के माध्यम से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने आपार समर्थन दिया है और जनता के हितों के लिए हर संभव आवाज उठाऊंगा। श्री रायजादा ने कहा कि चुनावों में वादा किया था कि जनसेवा के लिए समर्पित रहूंगा, उसी को पूरा करने के लिए ट्रस्ट का पहला कदम बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सदर हलके का समग्र विकास हो, इसके लिए सरकार के समक्ष व विधानसभा के अंदर आवाज उठाऊंगा और जनता के सहयोग से सदर हलके में विकास के नए आयाम स्थापित करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश के लिए सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने सिर आंखों पर बिठाया है और मैं जनता के बीच रहकर एक सेवादार के रूप में काम करने की कोशिश करूंगा तथा जनता के सुझावों का सदैव स्वागत रहेगा। इस अवसर पर ऊना ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App