जांच के बाद लगेंगे अंडरग्राउंड डस्टबिन

By: Jan 24th, 2018 12:01 am

बार-बार की शिकायतों पर शहरी मंत्री ने लिया संज्ञान

धर्मशाला – नगर निगम धर्मशाला में विदेशों की तर्ज पर भारत में एकमात्र अंडरग्रांउड शहर बनने के बाद अब मामले को लेकर जांच की जाएगी। शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर संदीप कदम को टेंडर प्रक्रिया से लेकर भौगोलिक स्थिति की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आगामी समय में लगने वाले अंडरग्रांउड डस्टबिन का कार्य भी जांच तक रोक दिया गया है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला शहर में पहले चरण के तहत 140 कूड़ेदान लगाए जाने हैं, जिसमें अब तक 92 ही लगाए गए हैं, जबकि अब बचे हुए 48 कूड़ेदान जांच के बाद ही स्थापित किए जाएंगे। शहरी आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को धर्मशाला में नगर निगम धर्मशाला और स्मार्ट सिटी लिमिटेड को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान शहरी मंत्री ने भूमिगत कूड़ेदानों की बार-बार मिल रही शिकायतों को लेकर कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने भूमिगत कूड़ेदान की टेंडर प्रक्रिया, भौगोलिक स्थिति, लोगों के सुझाव से लेकर उपयोग किए जाने बारे में निगम को निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम को मामले की पूरी तरह से जांच न होने तक आगामी अंडरग्रांउड डस्टबिन के कार्य पर भी रोक लगा दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद ही आगामी कार्य शुरू किया जाएगा। शहरी मंत्री ने नगर निगम धर्मशाला में चल रही विभिन्न विकास कार्यों और पेंडिंग कार्यों को लेकर समीक्षा की है। उन्होंने आगामी समय में किए जाने वाले विकास कार्यों तेज करने के भी निर्देश जारी किए हैं।

कंप्लीशन सर्टिफिकेट रोकने पर नपेंगे

शहरी मंत्री सरवीण चौधरी ने नगर निगम धर्मशाला के तहत आने वाले पर्यटन स्थल मकलोडगंज, भागसूनाग और धर्मकोट में 150 के करीब होटलों के बिजली-पानी के कनेक्शन को लेकर निगम की लापरवाही पर भी कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कंप्लीशन सर्टिफिकेट अधिकारियों और र्मचारियों द्वारा समय पर जारी नहीं किए गए हैं, तो जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App