ट्रंप के हस्ताक्षर से अमरीका में कामबंदी का संकट खत्म

By: Jan 24th, 2018 12:02 am

वाशिंगटन — अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तकरीबन तीन दिनों से चल रही कामबंदी को खत्म करने के लिए अस्थायी रूप से सरकार को फंड मुहैया कराने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे सरकार को एक पखवाड़े तक धनराशि मुहैया होगी। हालांकि यह समझौता आठ फरवरी तक के लिए ही है। अवैतनिक अवकाश पर भेजे गए हजारों संघीय कर्मचारियों ने राहत का सांस ली है। डेमोक्रेटिक पार्टी अवैध युवा आव्रजकों के भविष्य पर चर्चा के रिपब्लिकन पार्टी के आश्वासन के बाद इस विधेयक का समर्थन करने पर सहमत हो गई। ट्रंप ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए कहा क मुझे खुशी है कि कांग्रेस में डेमोक्रेट्स को समझ आ गई है। हम आव्रजन पर केवल तभी दीर्घकालीन समझौता करेंगे जब वह हमारे देश के लिए सही होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App