ट्रेंड कंडक्टरों के लिए बनाएं पालिसी

By: Jan 24th, 2018 12:01 am

निगम में सेवाएं दे रहे प्रशिक्षित परिचालकों ने मांगी प्राथमिकता

 शिमला — हिमाचल पथ परिवहन निगम में सेवाएं दे रहे प्रशिक्षित परिचालकों ने कंडक्टर भर्ती न करवाकर प्रशिक्षित परिचालकों को प्राथमिकता की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि एक पालिसी बनाकर निगम में उन्हें नौकरी दी जाए, ताकि वर्षों से निगम में सेवाएं दे रहे परिचालकों के साथ न्याय हो सके। प्रशिक्षित परिचालक संघ की राज्य स्तरीय बैठक 27 जनवरी को शिमला में रखी गई है, जिसमें परिचालकों की मांगों पर मंथन कर मांगपत्र तैयार किया जाएगा, जो सरकार को सौंपा जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को शिमला में हुई प्रशिक्षित परिचालक संघ की बैठक में लिया गया। प्रशिक्षित परिचालक संघ के अध्यक्ष जीत सिंह नैहटा व नरेश पठानिया ने बताया कि 1800 के करीब प्रशिक्षित परिचालक लगातार तीन वर्षों से निगम की बसों में सेवाएं दे रहे हैं, मगर अभी तक उनके लिए कोई ठोस नीति नहीं बन पाई है। हालांकि परिचालक संघ द्वारा पूर्व सरकार से कई मर्तबा स्थायी नीति की मांग उठाई गई। परिचालकों ने शिमला में आमरण अनशन भी किया था। पूर्व सरकार ने प्रशिक्षित परिचालकों को ठोस नीति बनाने का आश्वासन भी दिया था, मगर आज तक प्रशिक्षित परिचालकों के लिए स्थायी नीति नहीं बन पाई है। जीत  सिंह नैहटा ने बताया कि प्रशिक्षित परिचालकों ने टीएमपीए (कंडक्टर भर्ती) में भी प्राथमिकता देने की मांग उठाई थी, लेकिन उन्हें इसमें भी दरकिनार किया गया। उनका कहना है कि एचआरटीसी में कंडक्टरों की भर्ती न करवाकर राज्य सरकार पालिसी बनाकर प्रशिक्षित परिचालकों को प्राथमिकता प्रदान करे। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की बैठक में संघ द्वारा मांगपत्र तैयार किया जाएगा और प्रशिक्षित परिचालकों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App