डा. परमार की प्रतिमा की अनावरण पट्टिका गायब

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

नाहन— प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज पर हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की आदमकद प्रतिमा की तर्ज पर सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के मालरोड पर स्थापित की गई डा. परमार की आदमकद प्रतिमा की अनावरण पट्टिका गुम हो गई है। डा. परमार की प्रतिमा के अनावरण की पट्टिका पर पूर्व में भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, तत्कालीन मुख्य संसदीय सचिव सुखराम चौधरी, तत्कालीन विधायक कुश परमार व राजपूत सभा सिरमौर के अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नाम अंकित थे। शनिवार को जब इस बात की सूचना राजपूत सभा के प्रधान दिनेश चौधरी को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने इस बारे में आगामी जानकारी दी। यही नहीं डा. परमार की आदमकद प्रतिमा की अनावरण पट्टिका के अलावा पिछले लंबे समय से यशवंत चौक पर डा. परमार की प्रतिमा के समीप लगाई गई फ्लड लाइट भी खराब पड़ी है, जिसके चलते हिमाचल निर्माता की प्रतिमा व चबूतरे की अनदेखी स्पष्टतौर पर देखी जा रही है। गौर हो कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के पूर्व कार्यकाल के दौरान दस नवंबर, 2011 को हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नाहन के मालरोड पर राजपूत सभा सिरमौर द्वारा स्थापित की गई डा. परमार की प्रतिमा का अनावरण किया था। इस दौरान भारी संख्या में जनसमूह समारोह में उमड़ा था। जिला सिरमौर के लिए यह गौरव का विषय था कि लंबे समय से हिमाचल निर्माता की प्रतिमा जिला मुख्यालय नाहन में स्थापित करने की मांग उठ रही थी, जिस पर राजपूत सभा सिरमौर ने अमलीजामा पहनाया। प्रतिमा के इर्द-गिर्द बने चबूतरे पर नशेडि़यों का भी जमावड़ा रहता है। ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग है कि डा. परमार जैसी महान शख्सियत की प्रतिमा व चबूतरे के इर्द-गिर्द पुलिस की बकायदा नजर रहनी चाहिए। इसके अलावा यशवंत चौक पर प्रतिमा के समीप एलईडी की लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि शाम को अंधेरे में भी लोगों को डा. परमार की प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उधर राजपूत सभा सिरमौर के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि डा. परमार की प्रतिमा की अनावरण पट्टिका गायब है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह नगर परिषद से बातचीत करेंगे। शहर के अन्य नागरिकों में शामिल लाजेंद्र ठाकुर, अभय परमार, यशपाल, आलोक परमार, सुनील गौड़, अभय कंवर, राजीव ठाकुर, संजीव सोलंकी, देशराज ठाकुर आदि ने भी जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद से मांग की है कि डा. परमार की प्रतिमा स्थल का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए तथा इसका सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App