डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार, शिमला

By: Jan 24th, 2018 12:07 am

डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार राजधानी शिमला के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभर कर सामने आया है। शिमला के ही रिज के साथ लगते लक्कड़ बाजार में इस स्कूल का भवन बनाया गया है। काफी खुला और बेहतर कैंपस इस स्कूल का है, जहां छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्कूल की स्थापना 1934 में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी। डीएवी लक्कड़ बाजार स्कूल में इंग्लिश मीडियम के साथ ही छात्र और  छात्राओं दोनों को जमा दो तक की शिक्षा दी जा रही है। स्कूल में छात्रों की संख्या 2100 के करीब है और छात्रों को पढ़ाने के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की ही  संख्या 80 से अधिक है। इसमें टीचिंग स्टॉफ की संख्या 70  से अधिक है। स्कूल में छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के तहत शिक्षा दी जा रही है। कक्षा छठी से 12वीं तक सिलेबस सीबीएसई बोर्ड का ही छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। छात्रों को मेडिकल के साथ-साथ नॉन मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय की शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया जा रहा है। इन सभी संकाय में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे हैं। कम्प्यूटर की बेहतरीन लैब के साथ-साथ स्कूल में साइंस विषय के लिए भी बेहतर लैब उपलब्ध करवाई जा रही है। छात्रों को शैक्षणिक के साथ-साथ खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों में भी बखूबी स्कूल प्रबंधन द्वारा शामिल किया जाता है। छात्रों के  लिए  योग और  अन्य  कई  तरह की गतिविधियां इस स्कूल में बच्च्चों को  करवाई  जाती हैं।  यहां छात्रों को हर तरह की गेम्ज के साथ ही हर तरह के इंडोर और आउटडोर गेम्ज खेलने की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्कूल द्वारा हर वर्ष छात्रों को जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अन्य खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उन्हें सम्मानित करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।  समय-समय पर क्विज एवं भाषण और अन्य तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में करवाई जाती हैं, जिनमें भाग लेकर छात्रों को बेहतर तरीके से हर तरह की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा सके। डीएवी लक्कड़ बाजार स्कूल की प्रिंसीपल कामना बेरी का कहना है कि उनकी स्कूल को लेकर भविष्य की यही योजना है कि इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हर छात्र को देश का अच्छा नागरिक बनाया जा सके। छात्रों के लिए सभी तरह की सुविधाएं स्कूल में मुहैया करवाई जा सकें। स्कूल का कक्षा  दसवीं और बारहवीं का परिणाम भी बेहतर रहा है और यही प्रयास है कि आगे भी छात्र बेहतर प्रदर्शन शैक्षणिक क्षेत्र में करें।

– भावना शर्मा, शिमला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App