ड्राइवरों को समझाए ट्रैफिक रूल्ज

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

जवाली पुलिस ने कैहरियां चौक में वाहन चालकों को किया जागरूक

जवाली  – जिला पुलिस के निर्देशानुसार जवाली पुलिस द्वारा भी कैहरियां चौक में वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। कैहरियां चौक में एसएचओ जवाली रोशन ठाकुर के नेतृत्व में एचएचसी गोपाल, कांस्टेबल जोगिंद्र सिंह, एचएचजी हरचरण सिंह, कर्म चंद की टीम ने कैहरियां चौक में बिना हेल्मेट पहने दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने तथा चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने बारे जागरूक किया। बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन व बिना सीट बैल्ट पहने चौपहिया वाहन चलाने वालों को स्वयं पुलिस ने हेल्मेट व सीट बैल्ट पहनाए तथा आगे भी हेल्मेट व सीट बैल्ट पहनने की सलाह दी। डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय वाहन के समस्त कागजात सहित लाइसेंस साथ रखें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के निर्देशानुसार एक सप्ताह तक अभियान जारी रहेगा, जिसके तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे अवगत करवाया जाएगा और इसके उपरांत अगर कोई वाहन चालक यातायात नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App