तीन किलो चरस संग दो दबोचे

By: Jan 2nd, 2018 12:15 am

मणिकर्ण पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, अब कोर्ट में पेशी

कसोल – पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने के  बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मणिकर्ण पुलिस ने घाटी में दो चरस तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। मणिकर्ण पुलिस चौकी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि मणिकर्ण में एनएचपीसी कालोनी के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति से दो किलो 102 ग्राम चरस पकड़ी गई। नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 886 ग्राम चरस पकड़ी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी का कहना है कि आरोपियों का जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है, ताकि चरस तस्कर के मुख्य सरगना तक भी पहुंच जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App