तीन दिन के अंदर दो सफाई

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

चुवाड़ी— भटियात विकास खंड की जियुंता पंचायत के सचिव को बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से गैर हाजिर रहने को लेकर जवाबतलबी की गई है। खंड विकास अधिकारी बशीर खान ने पंचायत सचिव को तीन दिन के भीतर ड्यूटी से गैर हाजिर रहने की वजह बताने को कहा है। अन्यथा पंचायत सचिव के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले खंड विकास अधिकारी भटियात बशीर खान ने जियुंता पंचायत के औचक निरीक्षण दौरान पंचायत सचिव को ड्यूटी से नदारद पाया था। मौके पर मौजूद पंचायत तकनीकी सहायक व पंचायत चौकीदार से इस बारे में जानकारी हासिल करने के अलावा सचिव से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी किया गया था, मगर पंचायत सचिव का मोबाइल स्विच ऑफ  पाया गया और पता चला कि पंचायत सचिव गत 12 तारीख से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी की मौजूदगी में पंचायत के रिकार्ड को सील कर दिया था। शनिवार को तीन सदस्यीय कमेटी की मौजूदगी में सील रिकार्ड अलमारी को खोला गया। रिकार्ड की जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि हाजिरी रजिस्टर में गत 12 तारीख से कोई भी उपस्थिति नहीं लगी है। खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव को तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। इस कार्रवाई के दौरान पंचायत प्रधान सपना देवी, उपप्रधान मोहन सिंह एसईबीपीईओ कर्म सिंह नरयाल, ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार, वार्ड मेंबर बिंता देवी, पूनम, इंदू व निशा देवी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App