दबंगों ने दलित युवती को जिंदा जलाया, मौत

By: Jan 24th, 2018 12:02 am

प्रतापगढ़— यूपी के प्रतापगढ़ जिला के लालगंज कोतवाली इलाके के अजगरा गांव में घर पर अकेली मौजूद जिस दलित युवती को दबंगों ने जिंदा जलाया था, मंगलवार को उसकी मौत हो गई। युवती को जिंदा जलाकर सोमवार को फरार हो गए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवती की मां ने पुलिस को सोमवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि डाक्टर बंगाली रंजिश के चलते अपने बेटे कल्लू के साथ मिलकर उनकी 19 साल की बेटी अंजू को जिंदा आग के हवाले कर दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। सोमवार की शाम को इस वारदात के बाद घर के सामने से एक स्थानीय युवक गुजर रहा था को उसने घर के भीतर से आ रही चीख सुनी। जब वह घर में घुसा तो वहां अंजू आग की लपटों में घिरी मदद के लिए चीख रही थी। युवक जान की परवाह किए बगैर अंजू को आग की लपटों से बचाने में जुट गया, जिसके चलते वह खुद भी झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में गई मां घर आने के बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 80 प्रतिशत जल चुकी बेटी को इलाहबाद रेफर कर दिया। पीडि़ता के मां का आरोप है कि उसके बेटे बच्चन और बंगाली में साल भर पहले मारपीट हुई थी। इस मारपीट में बच्चन ने बंगाली को चाकू मर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आठ माह पहले उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बच्चन इन दिनों जेल में बंद है। एएसपी पश्चिमी बसंत लाल का कहना है कि युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के परिजनों की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है।

314 कारतूस संग तीन हथियार तस्कर धरे

कोलकाता  — पश्चिम बंगाल में पुलिस ने दक्षिण 24 परगना जिला के कैन्निंग स्टेशन पर तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 314 कारतूस भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विशेष सुरक्षाबलों के जवानों से खुफिया सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से इन तीनों को स्टेशन से निकलते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन लोगों के पास से एक थैले में रखे कारतूस बरामद किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App