दवा कंपनी को अंतिम नोटिस

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर ने सात दिन के अंदर मांगा जवाब

हमीरपुर  – अगस्त, 2017 में फेल हुए सुजानपुर से लिए गए ग्लूकोज के सैंपल पर अभी तक संबंधित दवा कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके चलते मध्य प्रदेश की इस दवा कंपनी को ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर ने अंतिम नोटिस जारी किया है। इसके तहत कंपनी को नोटिस मिलने के बाद सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर पंकज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दवा कंपनी ने चार माह का समय बीत जाने के बावजूद अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही स्वास्थ्य विभाग को अप्रोच किया है। उन्होंने बताया कि यदि इस अंतिम नोटिस पर भी यह कंपनी कोई जवाब नहीं देती है, तो आगामी कार्रवाई के लिए विभाग कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। पंकज ने बताया कि इस दवा कंपनी ने सुजानपुर अस्पताल में ग्लूकोज की सप्लाई की थी व जांच के दौरान ग्लूकोज में फंगस पाई गई थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मई-2017  में कंडाघाट लैब भेजे गए ग्लूकोज के सैंपल की रिपोर्ट अगस्त-2017 में आई थी, जिसमें लैब ने ग्लूकोज में फंगस होने की पुष्टि करते हुए इसे फेल करार दिया था। पंकज ने बताया कि बीएमओ सुजानपुर ने उन्हें अस्पताल में ग्लूकोज में खराबी होने की शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए ग्लूकोज सहित चार अन्य दवाइयों के सैंपल भरे गए थे। मई में भेजे गए इन सैंपलों में अन्य सभी पास हुए, जबकि लैब में ग्लूकोज का सैंपल फेल हो गया था। उन्होंने बताया कि लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत अस्पताल से ग्लूकोज की सप्लाई के बिल व रिकार्ड मंगवाया गया था व रिकार्ड आने के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। पंकज शर्मा ने बताया कि अभी तक संबंधित दवा कंपनी ने विभाग को अप्रोच नहीं किया है। इसके चलते उसे फाइनल नोटिस जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App