दस रुपए की रजिस्ट्रेशन को लिए 500

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

हमीरपुर – हमीरपुर के दोसड़का में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार संघ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्यातिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम हुआ है, जो पहले कभी नहीं हुआ था। उद्योगों और कार्यालयों में काम करने वाले लोगों के लिए यूनियनें होती हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर अपनी समस्याओं को कहां उठाएं, इसके लिए लेबर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया गया। मोदी सरकार की सोच थी कि इन लोगों को राहत प्रदान की जाए, जो सुविधाएं अमीर आदमी अपने पैसे से खरीद लेता है वह सुविधाएं गरीब कामगार भाई-बहनों को भी मिलें, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया कि इस योजना का राजनीतिक दुरुपयोग कुछ दलों ने किया है। सामान दिल्ली से मोदी सरकार भेज रही है, लेकिन स्टीकर और फोटो उस पर किन्हीं और राजनीतिक दलों के नेताओं का लगा हुआ है और तो और इस योजना का लाभ लेने वाले पात्र लोगों की रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र दस रुपए लगते हैं, लेकिन चुनावों में जब वह जिला भर में घूमे थे, तब पता चला कि किसी जगह सौ-डेढ़ सौ, तो किसी जगह 200  रुपए, यहां तक कहीं पर तो 500 रुपए तक गरीब लोगों से रजिस्ट्रेशन को लेकर उनका शोषण किया गया। प्रो. धूमल ने कहा कि आज वह यही बात कहने के लिए यहां आए हैं कि गुमराह मत होइए, लेबर वेलफेयर बोर्ड द्वारा दिया जा रहा सामान एवं अन्य लाभ भवन निर्माण एवं मनरेगा में लगे पात्र कामगारों का अधिकार है। इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए वह लोग किसी भी शोषण का शिकार न हों। प्रो. धूमल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र से संबंधित पात्र कामगारों को इस योजना की जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जो कामगार इस बोर्ड से पंजीकृत हैं उनको इस सामान के साथ उनके बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा तक का खर्च, शादी एवं बीमारी के इलाज के लिए भी आर्थिक मदद का भी प्रावधान है। इस अवसर पर बलदेव धीमान, दीपक शर्मा, तिलक राज शर्मा, नरेंदर नंदा, रसील सिंह मनकोटिया, अंकुश दत्त शर्मा, राजेश गौतम, सूरम सिंह, सुशील ठाकुर, सुमन कपिल, संदीप भारद्वाज, कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सैकड़ों कामगार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App