दाड़नू बड़ोल सभा को बंधी धर्मशाला में सीयू की आस

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

धर्मशाला – बुद्धिजीवी सभा दाड़नू बड़ोल सभा ने नई प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई है कि धर्मशाला में शीघ्र केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम शुरू होगा। सभा ने दोटूक कहा है कि सीयू का एक ही कैंपस बने और वह भी धर्मशाला में। शुक्रवार को सभा की महत्त्वपूर्ण बैठक दाड़नू बड़ोल में हुई। तमाम सभा सदस्यों ने सीयू का एक ही कैंपस बनाने की मांग उठाई। सदस्यों ने कहा कि अगर सीयू के दो-तीन कैंपस बनाने हैं,तो मेडिकल कालेजों के भी बनाएं। मसलन दिया कि अगर  इसमें सर्वप्रथम जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई। बुद्धिजीवी सभा दाड़नू बड़ोल ने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय जो सालों से लटका है, उसका निर्माण दो जगह बांटकर शिक्षा संस्थान बनाते हैं तो मेडिकल कालेज जो नए खोले जा रहे हैं, उनको उसी आधार पर बनाया जाए मसलन हमीरपुर में मेडिकल कालेज बनता है, सुजानपुर, बड़सर, नादौन व देहरा में भी उसकी ब्रांच बनाई जाए। सभा ने धर्मशाला नगर निगम के बार-बार बदले जा रहे कमिश्नर पर भी सवाल उठाया। सदस्यों ने कहा कि यह सरासर गलत है। इन तबादलों से धर्मशाला का विकास थम जाएगा। सभा का कहना है कि जो भी कमिश्नर अच्छा काम करता है,उसका तबादला कर दिया जाता है। अब मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि अब वह सुचारू रूप  से काम करवाएंगे। इससे पहले सभा ने नए मुख्यमंत्री जयराम को त्वरित फैसले लेने के लिए बधाई दी। साथ ही डीए की किस्त देने का भी स्वागत किया गया। सभा को उम्मीद है कि पिछली सरकार द्वारा लटकाई गईं पेंशनर्ज की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App