दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर

By: Jan 31st, 2018 12:06 am

मनप्रीत कौर

प्रिंसीपल

सुकेत रियासत के सुंदरनगर में चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाई-वे पर स्थित नामधारी एजुकेशन  सोसायटी सुंदरनगर द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल समाज में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के रूप में उभर कर सामने आया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर ने शैक्षणिक के साथ ही खेलकूद गतिविधियों में मात्र 3 सालों में ही अपनी एक अमिट पहचान बना ली है और समूचे प्रदेश में छाप छोड़ी है। सुंदरनगर के भोजपुर में नेशनल हाई-वे के साथ बहुमंजिला दिल्ली पब्लिक स्कूल का भवन बनाया गया है। वर्ष 2015 में दिल्ली पब्लिक स्कूल की सुंदरनगर में स्थापना हुई थी। काफी खुला और बेहतर कैंपस स्कूल का है। जहां छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्कूल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में हिंदी मीडियम के साथ इंग्लिश में भी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाई जा रही है। स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग के तकरीबन तीन दर्जन से अधिक स्टाफ है। इसके अलावा स्कूल में छात्रों को बेहतर फैकल्टी के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्कूल का परिणाम हर वर्ष शत-प्रतिशत रहता है। स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद गतिविधियों में भी मंडी जिला में ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल बनकर उभरा है, जहां पर बच्चों को जूडो- कराटे की विशेष तकनीक सिखाई जाती हैं और इन्हीं का फायदा उठाते हुए स्कूल के बच्चों ने जिला में ही नहीं बल्कि राज्यभर में बेहतर प्रदर्शन किया। हाल ही में प्रिष्य ठाकुर और एंजल चौहान ने स्टेट जूडो- कराटे चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में जिले भर में अव्वल आंका गया है और मेडल की टैली रैंकिंग में पहले नंबर पर आंके गए हैं। संस्थान के प्रिंसीपल मनप्रीत कौर ने बताया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं और इसके माध्यम से छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल यह मुकाम महज 3 साल में ही पाकर अग्रणी शिक्षण संस्थान बनकर उभरा है।  स्कूल कैंपस में 8000 से 10000 पुस्तकों की क्षमता का एक बेहतर पुस्तकालय भी है। जहां पर हर तरह की पुस्तकें, मैगजीन और इतिहास से जुड़ी किताबें होती हैं। साइंस व कम्प्यूटर की अत्याधुनिक लैब है और स्कूल में वर्कशाप के अलावा साइंस, गणित समेत अन्य विषयों में एग्जीबिशन लगाई जाती है, जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जूडो- कराटे में जो पहचान पूरे हिमाचल प्रदेश में बनाई है। उसके लिए कोच शिहान ब्रिजलाल चौहान के नेतृत्व में बच्चों ने यह मुकाम प्राप्त किया है। जिसकी दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी प्रशंसा करते हुए शिहान ब्रिज लाल चौहान की पीठ थपथपाई है। स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की योजना है कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हर बच्चे को देश का एक अच्छा नागरिक बनाया जा सके और सभी तरह की सुविधाएं बच्चों को स्कूल में मुहैया हो सकें। जल्द ही स्कूल में  सीबीएसई बोर्ड की कक्षाएं भी चलाई जाएंगी।

-जसवीर सिंह, सुंदरनगर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App