दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दें शिक्षक

By: Jan 31st, 2018 12:20 am

शिमला – शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश के शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता व स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों से सुझाव मांगे हैं। मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव और संस्कार युक्त भाव से शिक्षा प्रदान करना नितांत आवश्यक है। सुरेश भारद्वाज ने शिक्षक महासंघ से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में जाने के लिए स्वैच्छिक अध्यापकों को प्रेरित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि दृढ़ प्रयास करने पर सरकारी स्कूलों द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर निजी स्कूलों से बेहतरीन किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों में छात्रों की कम हो रही संख्या पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय पर गहन चिंतन की आवश्यकता है। समाज के प्रति सभी का दायित्व है, इसलिए बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। मंत्री ने प्रदेश में विकास उन्मुख वातावरण व व्यवस्था बनाने पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश में राजनैतिक परिवर्तन से जनता के भाव को समझने की आवश्यकता है। समारोह में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पवन मिश्रा ने महासंघ के विभिन्न उद्देश्यों और चिंतन पर प्रकाश डाला। पोर्टमोर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद बृज सूद, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा  राजेश्वरी बत्ता, शिक्षा मंत्री के ओएसडी डा. मामराज पुंडीर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App