देवदार के पांच स्लीपर मिले

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

संगड़ाह—उपमंडल संगड़ाह के देवदार के जंगलों में वन माफिया के कहर को रोकने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया है तथा गत एक सप्ताह में देवदार के पांच स्लीपर व पांच गट्ठे बरामद किए जा चुके हैं। वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को संगड़ाह रेंज के अरट के जंगल में एक गुफा से देवदार के पांच शहतीर बरामद किए गए हैं। ताजा कटे देवदार के पेड़ों के उक्त स्लीपर को गुफा में रखने वाले लोगों को लेकर हालांकि तहकिकात जारी है, मगर विभाग द्वारा लकड़ी कब्जे में ली जा चुकी है। वन विभाग के आरओ संगड़ाह प्रकाश चंद व डिप्टी रेंजर राजेंद्र तोमर के अनुसार सोमवार को अरट के जंगल में एक गुफानुमा जगह से जहां देवदार के पांच स्लीपर बरामद किए गए, वहीं 18 जनवरी को भी इसी गांव के रतन सिंह नामक व्यक्ति के घर से देवदार के पांच गट्ठे पकड़े जा चुके हैं। आरओ प्रकाश चंद व डीएफओ संजीव राणा के अनुसार क्षेत्र के जंगलों में विभाग द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App