देशभक्ति पर आधारित हो कार्यक्रम

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

 नाहन – 68वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्यातिथि द्वारा चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसी प्रकार परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत मुख्यातिथि अपना संदेश देंगे। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह को रोचक बनाने के लिए नाहन के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम देशभक्ति एवं देश व प्रदेश की संस्कृति पर आधारित होना चाहिए और सीडी अथवा कैसेट पर इस्तेमाल कार्यक्रम में न किया जाए। उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि चौगान में आवश्यक सफाई एवं मरम्मत का कार्य समय पर पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक पर भी सफाई एवं श्रद्धांजलि देने हेतु पुष्प एवं अन्य आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी प्रबंधों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र जिला के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों और जिला के सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी समय पर भेजे जाएं। उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 22 से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा, जिसमें परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को ड्रेस के साथ पूर्वाभ्यास होगा जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने जिला लोक संपर्क अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाइनल पूर्वाभ्यास भी 24 जनवरी को करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले सहायक आयुक्त सुरेंद्र राठौर ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की कार्रवाई मदवार आरंभ की। बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित मालपाणी, अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App