दो आईएएस, 11 एचएएस अधिकारियों का तबादला

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

शिमला— प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस व 11 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनके अतिरिक्त तीन आईएएस अफसरों को जहां अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, वहीं एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया है। साथ ही प्रदेश आईपीएस विभाग के चार मुख्य अभियंताओं को भी बदला गया है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरुण श्रीधर से जहां दिल्ली का कार्यभार वापस ले लिया है, वहीं तीन अन्य अधिकारियों को दिल्ली के दायित्व दिए गए हैं। तरुण श्रीधर सलाहकार पर्यटन एवं उद्योग दिल्ली का दायित्व भी देख रहे थे, जो उनसे वापस ले लिया गया है। अब वह अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन व मत्स्य का कार्यभार ही देखेंगे। उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव कम प्रधान सचिव मुख्यमंत्री मनीषा नंदा, जिनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन व नागरिक उड्डयन का दायित्व है, को सलाहकार पर्यटन दिल्ली का कार्यभार दिया गया है। वह अतिरिक्त मुख्य सचिव कम प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन व नागरिक उड्डयन का काम भी देखती रहेंगी। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण अनिल कुमार खाची को दिल्ली में सलाहकार समन्वय हिमाचल सरकार का जिम्मा दिया गया है। वह अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण, वित्तायुक्त अपील, चेयरमैन सेल्ज टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला व प्रधान आवासीय आयुक्त दिल्ली का दायित्व भी पूर्ववत देखते रहेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुर्वेद, श्रम एवं रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह को दिल्ली में सलाहकार स्वास्थ्य हिमाचल सरकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उपरोक्त विभागों को भी शिमला में पहले की तरह ही देखती रहेंगी। यह आदेश मुख्य सचिव विनीत चौधरी की ओर से जारी हुए हैं। इनके अतिरिक्त आईएएस अधिकारी अपूर्व देवगन अब एसडीएम करसोग और मुकेश रेपास्वाल एसडीएम चौपाल होंगे। एचएएस अधिकारियों में, घनश्याम चंद को अतिरिक्त सचिव आईपीएच, बलवान चंद को एसडीएम फतेहपुर, अनिल कुमार को एसडीएम स्वारघाट, हितेश आजाद को संयुक्त सचिव प्रारंभिक शिक्षा, अनुपम कुमार को पूर्व सैनिक निगम में सचिव, पूजा चौहान को एसडीएम आनी, चेतना खडवाल को सहायक आयुक्त हमीरपुर और सूरी दास नेगी को प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीच्यूशन रेगुलेटरी कमीशन में सचिव तैनात किया गया है। इनके अतिरिक्त पंकज शर्मा-ढ्ढढ्ढ पयर्टन विकास अधिकारी मंडी होंगे। किन्नौर के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार आईटीडीपी परियोजना अधिकारी का काम भी देखेंगे, जबकि एचएएस अधिकारी कुलदीप सिंह पटियाल एडीएम पूह, किन्नौर गए हैं।

कुछ एडजेस्टमेंट के मास्टर

जयराम सरकार की सुशासन की डगर में कुछ अफसर अब भी अवरोधक बने हुए हैं। कुछ अधिकारियों के सरकार के भीतर इतने मजबूत सेल हैं कि पांच दिन के अंदर तीन-तीन एडजेस्टमेंट हो रही हैं। काम में ईमानदार कुछ अधिकारी जहां ट्रांसफर के अगले ही दिन अपने-अपने नए स्टेशन पर पहुंच गए, जबकि राजनीति में मास्टर कुछ मनपसंदीदा स्टेशन को अड़े रहे। अंततः जुगाड़ की ताकत सफल और च्वाइस का स्टेशन पक्का। ऐसे अधिकारी सरकारी नीतियों की बजाय अपने एजेंडे ही चलाएंगे, यह बात सरकार को सुननी और समझनी होगी।

चार मुख्य अभियंता ट्रांसफर

प्रदेश सरकार ने आईपीएच विभाग के चार मुख्य अभियंताओं के तबादला आदेश जारी किए हैं। हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता सुमन विक्रांत को शिमला भेजा गया है। राजेश बक्शी मंडी के बजाय अब धर्मशाला जोन संभालेंगे। नवीन पुरी को धर्मशाला से मंडी, जबकि राकेश महाजन को शिमला से हमीरपुर जोन भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App