द्रंग में ‘गुम्मा लूण’ की खुदाई शुरू

By: Jan 23rd, 2018 12:08 am

देश की इकलौती खदान का सांसद राम स्वरूप शर्मा ने किया उद्घाटन

द्रंग (पद्धर)— भारत अब पाकिस्तान से चट्टानी नमक नहीं मंगवाएगा। द्रंग में देश की इकलौती चट्टानी नमक (गुम्मा लूण) की खान में खुदाई सोमवार से शुरू हो गई है। विशेष बात यह है कि यह खान पूरे देश में सिर्फ हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग कस्बे में स्थित है। सोमवार को सांसद राम स्वरूप शर्मा ने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा की मौजूदगी में द्रंग नमक खान को जनता को समर्पित किया। इस मौके पर सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के उपक्रम हिंदोस्तान साल्ट माइन लिमिटेड के अधीन उत्तरी भारत की दंग और गुम्मा नमक खानें देखरेख के अभाव में खंडहर में तबदील हो चुकी थीं। सांसद बनते ही उन्होंने दोनों नमक खानों के जीर्णोद्धार के लिए काम शुरू किया। केंद्र सरकार की मदद से द्रंग नमक खान को दोबारा शुरू करने के उनके प्रयास सोमवार को सिरे चढ़ गए। इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ भारत सरकार के उपक्रम के सभी इंजीनियरों को बधाई दी। शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में द्रंग नमक पर आधारित सेल्यूशन माइनिंग प्रोजेक्ट यहां स्थापित होना प्रस्तावित है, जिस पर 300 करोड़ व्यय होंगे। सेल्यूशन माइनिंग प्रोजेक्ट नमक रिफइनरी उद्योग लगने से यहां दो हजार बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। सांसद ने कहा कि द्रंग में सेल्यूशन माइनिंग प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए डीपीआर कंपनी द्वारा तैयार कर ली गई है। इसके लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस हो चुकी है। प्रोजेक्ट लगाने के लिए जमीन को लीज में लेने का प्रोसेस चल रहा है। सांसद ने कहा कि द्रंग चट्टानी नमक का मोमेंटो तैयार कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किया गया है। शीघ्र ही एक मोमेंटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है। इस मौके पर विधायक जवाहर ठाकुर, जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, कंपनी के प्रबंधक इंजीनियर एसपी बंशल, पंचायत प्रधान हेम लता शर्मा, युवा एकता युवक मंडल के प्रधान शुभम शर्मा ने भी अपने विचार रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App