धमाकों से दहला किरपालपुर

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

जेबी व ईको इंडस्ट्री में आगजनी से दहशत में रहा नालागढ़

नालागढ़(बीबीएन) – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत किरपालपुर के दो उद्योगों में हुए अग्निकांड़ से इलाकावासी पूरी रात दहशत के साए में रहे। आलम यह रहा किरपालपुर के बाशिंदों को इस भीष्ण अग्निकांड की वजह से पूरी रात जाग कर गुजारनी पड़ी। उद्योग में हुए कई धमाकों की गूंज ने जहां किरपालपुरवासियों को दहला दिया था, वहीं कई किलोमीटर दूर नालागढ़ में भी लोग आसमान छुती लपटों को देख और लगातार होते धमाकों से सहमे हुए थे। जेबी इंडस्ट्रीज से उठती लपटों ने जब बगल के उद्योग इको पावर को अपनी जद में लिया, तो स्थानीय लोग सिहर उठे और डर के मारे घरों से बाहर भाग आए। उपमंड़ल प्रशासन ने भी एहितयातन उद्योग के आसपास के उद्योगों और घरों को खाली करवाते हुए लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार रात जेबी इंडस्ट्रीज और ईको पावर में हुए आगजनी से लोग इसलिए सहमे थे क्योंकि उक्त उद्योगों के भीतर हजारों लीटर ट्रासंफर्मर ऑयल जमा था, जिसके चपेट में आने के बाद हुए जोरदार धमाकों ने माहौल खौफजदा कर दिया। पुलिस और प्रशासन ने भी आग को फैलने से बचाने के लिए जहां इन उद्योगों के बाहर पड़े तैयार माल पर पानी व पानी की बौछारें की, वहीं जेबी इंडस्ट्रीज के बाहर खड़े ट्रासंफार्मर ऑयल से भरे टैंकरों को हटाया गया। किरपालपुर में घटनास्थल के आसपास के घरों के बाशिंदें तब तक घरों को नहीं लौटे जब तक आग पर दमकल कर्मियों ने काबू नहीं पा लिया। दरअसल किरपालपुर में जहां आगजनी की घटना हुई उसके आसपास का ज्यादातर इलाका रिहायशी है। किरपालपुर निवासी सुरेश ने बताया कि उद्योग में भीष्ण आगजनी के बाद किरपालपुरवासी काफी डरे हुए थे, प्रशासन ने भी आसपास के घरों को खाली करवा लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App