धर्मपुर में गिरि की मुख्य पाइप लाइन ठीक

By: Jan 14th, 2018 12:05 am

धर्मपुर — सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने धर्मपुर में दो माह से टूटी हुई गिरि की पाइप लाइन ठीक करवा दी है। साथ ही विभाग ने लोगों को आदेश दिए हैं कि टंकी के भर जाने पर यदि पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बहेगा तो विभाग उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई भी अमल में लाएगा व आवश्यकता पड़ने पर पानी का कनेक्शन भी काटा जा सकता है। गौर हो कि धर्मपुर में गिरि से आ रही मुख्य पाइप लाइन चुनावों के होने से पहले की टूटी हुई थी, जिनमें से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता था, जिसके कारण भी धर्मपुर में पेयजल आपूर्ति हफ्ते बाद होती थी, जिसको देखते हुए देव भूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा इस मुद्दे को बड़ी ही गंभीरता से शुक्रवार के अंक में उठाया जिसके तुरंत बाद विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार देर शाम को पाइप ठीक करवा दिया गया है। बता दें कि विभाग द्वारा दो महीनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी धर्मपुर में गिरी से आ रही मुख्य पाइप लाइन ठीक नहीं की गई थी, जिसके कारण हजारों की मात्रा में पेयजल सड़कों में व्यर्थ बहता रहता था। आलम यह था कि पाइप के टूट जाने से खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है और पेयजल आपूर्ति आठ से नौ दिन बाद दी जाने लगी थी। वहीं धर्मपुर में एक जगह से गिरि पाइप लाइन नहीं टूटी है बल्कि अन्य दो जगहों पर भी गिरी की मुख्य लाइन टूटी हुई थी। वहीं विभाग द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम ठीक करने के लिए भी आदेश दे दिए हैं। साथ ही कि-मेन को भी बताया गया है कि बारी-बारी से ब्रांचों में पानी को खोला जाए और जिन लोगों की छतों पर रखी टंकियों से व्यर्थ पानी बहता नजर आए उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें ताकि विभाग उन पर सख्त कारवाई कर सके जिससे व्यर्थ बहता पानी किसी और के काम आ सकेगा।

बारिश व फोरलेन से हो रही पानी की कमी

सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग धर्मपुर के एसडीओ प्रमोद गौतम ने बताया कि हमारे द्वारा टूटी पाइप लाइन को ठीक करवा दी गई। वहीं फोरलेन निर्माण में लगी मशीनों के कारण पाइप बार-बार टूट रही है साथ ही बारिश न होने की वजह से डगरोह पेयजल योजना में पानी की कमी आ रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि टंकी के भरने पर तुरंत नल को बंद कर दें, ताकि व्यर्थ पानी न बह सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App