नंदपुर भटोली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

भटोली, नगरोटा सूरियां — नवभारत एकता दल ने मंगलवार को पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों की बहाली को लेकर 12 से डेढ़ बजे तक नंदपुर भटोली रेलवे स्टेशन के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और रेल बोर्ड के खिलाफ  नारेबाजी की। प्रदर्शन में मांग की गई कि पठानकोट जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर चलने वाली सभी सात अप व सात डाउन रेलगाडि़यों की आवाजाही बहाल की जाए व इसी रेल ट्रैक को ब्राडगेज में बदला जाए। नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय रेल अथारिटी अमीरो का ज्यादा ख्याल रखती है, जबकि गरीब यात्रियों की अनदेखी करती है। उन्होंने कहा कि कालका-शिमला नैरो गेज पर ट्रेनों की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाई जा रही,  जबकि कांगड़ा घाटी के पठानकोट जोगिंद्रनगर रेल मार्ग की लगातार अपेक्षा हो रही है। कांगड़ा के लुनसु, त्रिपल, नंदपुर, बरियाल व बझेरा मेघराजपुरा क्षेत्र के लोगों की आवाजाही रेल पर ही निर्भर है। विश्वकर्मा ने खुलासा किया कि उनकी पार्टी ने सभी ट्रेनों की बहाली को लेकर 31 दिसंबर, 2017 तक का समय दिया था। इसके बाद धरना-प्रदर्शन करने की अग्रिम सूचना दे रखी है। दल दो जनवरी को नगरोटा सूरियां में धरना दे चुका है। अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 14 जनवरी रविवार को दल जनता का सहयोग लेकर ऐतिहासिक गांव गुलेर के रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन करेगा। इस तरह बारी-बारी से सभी प्रमुख स्टेशनों पर धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे। फिर भी केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की कोई नहीं सुनी, तो रेल भवन के बाहर दिल्ली में भी पार्टी धरना प्रदर्शन और संसद सत्र के दौरान रोष मार्च करती रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App