ननखड़ी में 250 साल पुराना मंदिर सुलगा

By: Jan 17th, 2018 12:26 am

भरी दोपहर हुए अग्निकांड में लकड़ी के 11 मकानों के 39 कमरे भी जले

ननखड़ी — ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत गाहन में मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे आगजनी की एक बड़ी घटना में स्थानीय देवता का करीब 250 साल पुराना मंदिर राख हो गया। इसके अलावा लकड़ी के 11 मकानों के 39 कमरे भी आग की भेंट चढ़ गए। इस अग्निकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मंदिर के जलने की वजह से लोग गमगीन दिखे। बताया जाता है कि स्थानीय देवता जाच व बढ़ देवता का यह मंदिर पुरानी काष्ठकला का बना हुआ था, जिसमें  देवता की अष्टधातु की मूर्तियां व देव आयोजनों के लिए रखे गए बर्तन मौजूद थे। ये सभी आग में स्वाह हो गए। जो लकड़ी के मकान यहां पर जले हैं, उनमें कोई नहीं रहता था और ये सभी काफी पुराने थे। लकड़ी के पुराने बने मकानों में आग ने खूब रफ्तार पकड़ी और देखते ही देखते सब कुछ स्वाह हो गया। उधर, मंदिर के साथ भी चार कमरे बताए जाते हैं, जोकि आग की भेंट चढ़ गए। मंगलवार दोपहर हुई इस घटना के दौरान जैसे ही ग्रामीणों ने मकानों में आग की लपटें देखीं तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बचाया जा सका। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना ननखड़ी पुलिस को दी। पुलिस की टीम व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग से संजीव कुमार, मोही राम, निर्मला, हरिचंद व अन्य लोगों के मकान जले हैं। बताया जाता है कि मकान पुराने होने के चलते लोगों ने उनको छोड़ रखा था और यहां पर कोई नहीं रहता था। इस कारण आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल  पता नहीं चल पाया है। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने घटना को लेकर कहा कि आग लगने के कारणों का पता अभी तक पता नहीं चला है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल को भी वहां पर भेजा गया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आग लगने के कारण जांचने में जुटी है। उधर , मुख्यमंत्री ने जिलाधीश शिमला को पीडि़त परिवारों को तुरंत फौरी राहत प्रदान के निर्देश दिए हैं। उधर, जिलाधीश शिमला अमित कश्यप ने बताया कि नायब तहसीलदार मौके पर भेजे गए हैं और उन्होंने पांच हजार रुपए प्रत्येक पीडि़त परिवार को बतौर फौरी राहत प्रदान कर दी है। एसडीएम रामपुर निपुन जिंदल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को उनके नुक्सान का आकलन करने के बाद राहत प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App