नशे संग दबोचे तस्कर

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 चंबा— चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 970 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात    में बंद कर दिया है। चरस तस्कर को शनिवार दोपहर बाद पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने चरस तस्कर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान तस्कर से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की टीम ने तीसा मार्ग पर कोटी के नजदीक बेही के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा ओम  प्रकाश वासी गांव खखरी पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने ओम प्रकाश की शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 970 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने ओमप्रकाश को चरस तस्करी के आरोप में गिरफतार कर लिया। ओम प्रकाश के खिलाफ  चरस तस्करी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र ठाकुर ने 970 ग्राम चरस की खेप सहित तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान आगामी दिनों में ओर तेज किया जाएगा।

युवक ने गलती से निगला जहर

चंबा — भरमौर उपमंडल के गैहरा क्षेत्र में एक युवक की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से तबीयत बिगड़ गई। युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गैहरा के नीरी गांव के प्रीतम ने शुक्रवार देर शाम खाना खाने के बाद दवा के स्थान पर गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। प्रीतम की तबीयत बिगड़ता तबीयत देख परिजन तुरंत उसे मेडिकल कालेज चंबा ले आए। मेडिकल कालेज में समय पर चिकित्सीय सुविधा मिलने से युवक की जान बच पाई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App