पक्ष-विपक्ष को देंगे समान अवसर

By: Jan 14th, 2018 12:06 am

सिरमौर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल बोले, मिलकर चलेंगे

नाहन— विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को सिरमौर के लोगों ने सिर माथे पर बिठाया। अध्यक्ष बनने के पश्चात शनिवार को कालाअंब से नाहन तक करीब 17 किलोमीटर के बीच जहां दर्जनों स्वागत गेट लगाकर डा. राजीव बिंदल का अभिनंदन किया गया, वहीं हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर अध्यक्ष को नाहन पहुंचाया। जिला को दूसरी बार मिले विधानसभा अध्यक्ष के गरिमापूर्ण पद से नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोग गदगद दिखे। सर्वप्रथम डा. राजीव बिंदल ने त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर में शीश नवाया। उसके बाद डा. बिंदल का ओगली, सैनवाला, मोगीनंद, त्रिलोकपुर में स्वागत हुआ। दोपहर बाद डा. राजीव बिंदल जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए यह खुशी का विषय है कि विधानसभा अध्यक्ष का गरिमापूर्ण पद उन्हें मिला है। नाहन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिला सिरमौर के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हमेशा सामंजस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा तथा आवश्यक मुद्दों पर चर्चा का अवसर दोनों पक्षों को एक समान दिया जाएगा। डा. बिंदल ने जहां कालीस्थान मंदिर में माता काली का शीश नवाकर आशीर्वाद लिया, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का भी अभिवादन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों का आभार जताया, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से भी विकास कार्यों में रुचि दिखाने व सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डा. नाहन विधानसभा क्षेत्र के शंभूवाला, कोलर, सैनवाला व मिश्रवाला का दौरा करेंगे, जबकि 15 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App