पद्मावत की आग… देश भर में विरोध, कांगड़ा शांत

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

जिला के किसी थियेटर संचालक ने पुलिस से नहीं मांगी सुरक्षा, सिक्योरिटी का फिलवक्त कोई इंतजाम ही नहीं

धर्मशाला – सिने जगत में देशभर में राजपूत समुदाय के विरोध को झेल रही पद्मावत फिल्म के 25 जनवरी को रिलीजिंग पर थियेटरों के बाहर अभी किसी भी सुरक्षा व्यवस्था की योजना कांगड़ा जिला में नहीं बनाई गई है। अभी तक कांगड़ा पुलिस के पास भी किसी थियेटर संचालक ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के लिए कोई पत्र लिखा है। जिला में धर्मशाला, पालमपुर तथा नूरपुर में चल रहे थियेटरों के बाहर अभी कोई भी सुरक्षा व्यवस्था की योजना तैयार नहीं की गई है। ऐसे में यदि राजपूत समुदाय द्वारा किसी प्रकार का प्रदर्शन किया जाता है तो ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी जिला में एक चुनौती रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पद्मावत फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म को 25 जनवरी को  देश भर में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही देश भर में इसका विरोध होना आरंभ हो गया था। देश भर में राजपूत समुदाय एकजुट होते हुए इस फिल्म को रिलीज न करने की मांग कर रहा था। इतना ही नहीं, समुदाय ने इस फिल्म को रिलीज न करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन भी किए थे। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी राजपूत समुदाय ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में भी अपना विरोध प्रकट किया था। समुदाय द्वारा इस फिल्म की कहानी में कुछ हेर-फेर करने के भी आरोप लगाए थे। साथ ही समुदाय का आरोप है कि फिल्म में दर्शाए गए दृश्यों का ऐतिहासिक तथ्यों के  साथ छेड़छाड़ कर फिल्मांकन किया गया है। इसके चलते समुदाय किसी भी सूरत में इस फिल्म को रिलीज न होने की बात कर अपना विरोध जता रहे हैं। अब फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद फिल्म मेकर्स इसे 25 जनवरी को रिलीज कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App