पद्मावत पर राजपूत बनाए रखें शांति

By: Jan 23rd, 2018 12:02 am

पंचकूला में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने किया आह्वान

पंचकूला— जिला प्रशासन पंचकूला ने 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म पद्मावत को लेकर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न राजपूत संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अतिरिक्त उपायुक्त एवं उपायुक्त मुकुल कुमार व डीसीपी मनबीर सिंह ने प्रतिनिधियों को अवगत करवाया कि पद्मावत फिल्म सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों व केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की स्वीकृति के उपरांत पूरे देश में रिलीज हो रही है। उन्होंने राजपूत संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पहले फिल्म को देख लें और इसमें कुछ आपत्तियां हो तो वे लिखित में जिला प्रशासन को दें, जिससे आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जा सके। मुकुल कुमार ने अपील की कि कानून व व्यवस्था की स्थिति की बनाए रखना, जिला प्रशासन के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों का भी कर्त्तव्य है। डीसीपी मनबीर सिंह ने कहा कि पंचकूला जिला के लोग शांति प्रिय और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है। वे पहले भी कई तरह की आपातकालीन स्थितियों में इसका सबूत दे चुके है। कुछ माह पहले बाहरी लोगों द्वारा पंचकूला को बदनाम करने की कोशिश की गई थी परंतु स्थानीय लोंगों ने फिर भी शांति बनाए रखने में जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया। इस अवसर पर राजपूत संगठनों की ओर से एडवोकेट एमके सिसोदिया ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि राजपूत समाज कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाने में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेगा। बैठक में राजपूत सभा पिंजौर के अध्यक्ष आत्माराम राणाए प्रधान महावीर राणाए महासचिव प्रेमपाल सिंह राघव, सदस्य भाग सिंह राणा,  नराताराम जबरोट, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के उपप्रधान रामदयाल नेगी, लक्ष्मण सिंह राणा सहित कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App