पद्मावत : राजपूतों की शान दिखाई है

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

रिलीज से पहले देश भर में बवाल की वजह बनी पद्मावत फिल्म से फैंस को कोई शिकवा  नहीं है। फिल्म देखने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि इसमें तो राजपूती शान दिखाई है, न कि उनका अपमान   धर्मशाला से तनुज सैणी की रपट 

विरोध करने वाला तो कोई दृश्य नहीं

कुसुमलता ने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका विरोध करना चाहिए। फिल्म में समुदाय विशेष की भावनाआें को ठेस पहुंचाने वाला कोई ऐसा दृश्य नहीं है। फिल्म में राजपूत समुदाय को वादों को निभाने को लेकर जान की भी परवाह न करना और समुदाय की आन, वान तथा शान को इस फिल्म दिखाया गया है।

इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं

रजिंद्र कुमार का कहना है कि इस फिल्म का विरोध इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की बात को लेकर किया जा रहा है, लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं  है जिसका विरोध किया जाए। फिल्म में रानी पद्मावती और महाराज रतन रावल सिंह की अपने राज्य के लिए दी गई आहुति को दर्शाया गया है।

फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया

आरती कपूर का कहना है कि जितना इस फिल्म के विरोध को लेकर सुनने को मिल रहा था, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। फिल्म में महाराज रतन रावल सिंह द्वारा अपने सैनिकों की कुछ संख्या के साथ ही दुश्मनों की बड़ी संख्या के साथ लोहा लेना  गौरव की बात है।

समुदायों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं

पुनीत धीमान का कहना है कि विवादों में चल रही फिल्म में विरोध करने का ऐसा कोई भी दृश्य नहीं दिखाया गया है। फिल्म में राजपूत समुदाय के गौरव को दर्शाया गया, जिससे समुदाय की शान बढ़ती है। फिल्म में समुदाय की भावनाआें के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया गया है।

विरोध करने वाले जरूर देखें फिल्म

पूजा कपूर ने कहा कि पद्मावत का विरोध करने वालों को एक बार जरूर इस फिल्म को देखना चाहिए। देखने के बाद वह स्वयं ही इसका निर्णय कर लेंगे । उन्हें फिल्म देखकर गर्व ही होगा कि राजपूत अपने वचन निभाने तथा आन, बान और शान के लिए किस तरह जंग के मैदान में भी अपनी अंतिम सांस तक डटे रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App