परिवहन मंत्री को बताई समस्याएं

By: Jan 23rd, 2018 12:07 am

पांवटा में गोविंद ठाकुर से मिले सिरमौर ट्रक व बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारी

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब पहुंचे प्रदेश के वन, परिवहन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन और सिरमौर निजी बस आपरेटर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। गोविंद ठाकुर रविवार देर शाम पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह में पहुंचे। यहां पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सबसे पहले सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह नागरा की अध्यक्षता में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और उन्हें अपनी समस्याएं बताइर्ं। यूनियन ने टैक्स से संबंधित समस्याओं के बारे में मंत्री को विस्तार से बताया, जिस पर गोविंद ठाकुर ने उनकी समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यूनियन को शिमला आने को भी कहा और बताया कि वहां पर अधिकारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा। इस दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने भी यूनियन को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का सरकार समाधान करेगी। इस मौके पर यूनियन के उपप्रधान जसमेर सिंह भूरा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उसके बाद सिरमौर निजी बस आपरेटर सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल भी परिवहन मंत्री से मिला। सोसायटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने उन्हे बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। उसके बाद सोसायटी के पदाधिकारियों ने मंत्री से टाइम टेबल और टैक्स से संबंधित आ रही समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया और कहा कि तीन दिन के भीतर पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी विभाग के अधिकारियों और सोसायटी के साथ एक बैठक करेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे। इस दौरान अखिल शर्मा, जगदीश तोमर, रमेश चौहान, गुमान पुंडीर, सुनील कपूर, राजेश चौधरी आदि बस आपरेटर्स और आरटीओ सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सभागार में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बनी है। थोड़ा समय दीजिए कार्यकर्ताओं की हर समस्या का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महामंत्री अरविंद गुप्ता, डा. प्रेम गुप्ता, रछपाल सिंह, विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा, निजी स्कूल संघ पांवटा के प्रधान महेंद्र सिंह राठौर, राम प्रकाश चौधरी, नसीम नाज अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा अध्यक्ष, शमशाद अली कासमी, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App