पांच कालेजों के 150 होनहारों में कंपीटिशन

By: Jan 21st, 2018 12:02 am

पंचकूला— जिला रेडक्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-एक पंचकूला में हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि कुमारी ममता शर्मा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे रेडक्रॉस की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी कैंप निदेशक ने बताया कि इस शिविर में पांच महाविद्यालयों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, महिला सशक्तिकरण, संक्रमित रोगों से बचाव, हेपेटाइटस बी, सी, एचआईवी एड्स, स्वास्थ्य धन, मोबाइल का प्रयोग व दुरुप्रयोग, ट्रैफिक रूल्ज, रक्तदान, अंगदान, संतुलित आहार व रेडक्रॉस की गतिविधियां इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई । नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता  प्रवक्ता द्वारा प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के साथ-साथ बुजुर्गों की सेवा पर विचार साझे किए। शिविर के दौरान एक्सटेंपर स्पीच, गु्रप डांस व डिबेट कंपीटिशन इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गईं।  कार्यक्रम के अंत मे सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलवाई गई। सचिव अनिल जोशी ने इस कार्यकम के लिए प्रधानाचार्य डाक्टर अर्चना मिश्रा का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर नीलम कौशिक तथा गंभीर सिंह भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App