पांच दिन से भुंतर के लिए उड़ानें बंद

By: Jan 23rd, 2018 12:01 am

भुंतर — प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के लिए उड़ानों का सफर पांच दिन से थमा हुआ है। धुंध और कोहरे के कारण सोमवार को भी दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ान नहीं हो पाई। हालांकि एयर इंडिया के पायलटों के अनसुलझे मसले भी उड़ानें प्रभावित होने का कारण हैं। 18 जनवरी से भुंतर के लिए उड़ानें नहीं हो पा रही हैं। भुंतर एयरपोर्ट के साथ लगती पहाडि़यों में एक सप्ताह से आग लग रही है और यहां विजिबिलिटी की गंभीर समस्या हो रही है। हवाई सेवा के लिए एडवांस बुकिंग वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उड़ानें आरंभ हो जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App