पालमपुर में पचास हिंदू बने ईसाई

By: Jan 1st, 2018 12:15 am

उपमंडल के एक गांव में रह रहे 12 प्रवासी परिवारों ने अपनाया दूसरा धर्म

पालमपुर— पालमपुर उपमंडल के एक गांव में रहने वाले करीब एक दर्जन परिवारों द्वारा धर्मांतरण किए जाने का मामला चर्चा में है। 12 परिवारों के यह करीब 50 लोग एक समुदाय विषेश के बताए जा रहे हैं, जो कि मजदूरी के लिए गांव में किराए पर कमरे लेकर रह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों को पैसे का लालच देकर इनको धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया है और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के घरों में अब हिंदू देवी-देवताओं के स्थान पर समुदाय विशेष से संबंधित चित्र लगे नजर आ रहे हैं और ये लोग बाकायदा संबंधित धर्म की होने वाले धार्मिक आयोजनों में भी शिरकत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करने वाले एक समुदाय विशेष के परिवारों के साथ दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं। गौर रहे कि करीब एक दशक पूर्व भी पालमपुर क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला काफी गरमाया था। संबंधित पंचायत  प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। वहीं गांव के उसी समुदाय से संबंधित सेवानिवृत्त कै. श्याम लाल ने ऐसी जानकारी मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धर्म परिवर्तन करने वाले इन लोगों का मामला समुदाय के समक्ष उठाकर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

गांव में चर्चा कुछ ऐसी भी…

पालमपुर उपमंडल के एक गांव में दर्जनभर परिवारों के धर्म बदलने की खूब चर्चा है। गांव में ऐसी चर्चा है कि इन परिवारों को पैसों का लालच दिया गया। पैसे के लालच में आकर इन लोगों ने ईसाई धर्म को अपना लिया है। गौर हो कि इससे पहले भी एक दशक पूर्व उपमंडल में धर्म परिवर्तन का मामला काफी गरमाया था। ताजा हुए घटनाक्रम ने गांव में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App