प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा बिजली कनेक्श्न

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

ऊना – विद्युत बोर्ड ऊना में यदि कोई भी उपभोक्ता कनेक्श्न लेना चाहता है तो उसे बोर्ड द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्श्न दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले विद्युत उपभोक्ता को विद्युत बोर्ड में अप्लाई करना होगा। वहीं, तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। विद्युत बोर्ड द्वारा हर उपभोक्ता को विद्युत कनेक्षन दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड ऊना के सहायक अभियंता यशविंद्र राणा ने कहा कि विद्युत बोर्ड विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। इस दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने पहले ही प्रदेश का विद्युतीकरण कर दिया है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को भी शुरू किया गया है। जिसके चलते प्रदेश में विद्युतीकरण का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्षन प्राप्त करने का अधिकार है। यदि उपभोक्ता आवेदन करता है तो उसे कनेक्श्न दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App