प्रोफेशनल स्किल पर भी ध्यान दें छात्र

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

एनआईआईटी धर्मशाला कार्यक्रम में बोले कुलपति डा. कुलदीप चंद

नगर संवाददाता, धर्मशाला – आज के दौर में छात्रों को डिग्री के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल स्किल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। मंगलवार को एनआईआईटी धर्मशाला ने 20 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  उन्होंने कहा कि स्किल डिवेलपमेंट के क्षेत्र में एनआईआईटी बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नौकरी के लिए केवल मात्र डिग्री लेना ही काफी नहीं है। विद्यार्थियों  को डिग्री के साथ-साथ प्रोफेशनल स्किल पर ध्यान देने की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान एनआईआईटी धर्मशाला के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को संस्थान ने अपने 20 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। संस्थान में मौजूदा समय में बैंकिंग, रिटेल, मैनेजमेंट तथा अन्य विषयों पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। संस्थान में इन 20 वर्षों में युवाआें ने युवाआें को प्रशिक्षण प्राप्त कर नामी कंपनियों में रोजगार हासिल किया है। इसके अलावा संस्थान सरकारी विभागों में भी कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है। इस दौरान संस्थान के निदेशक सचिन शर्मा सहित अन्य स्टाफ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App