फेसबुक पर छाए डैहर के मशहूर मुरलीवादक शेर सिंह

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

डैहर — डैहर उपतहसील के 76 वर्षीय बुजुर्ग मुरलीवादक शेर सिंह अब सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दिसंबर माह में एक स्थानीय प्रशंसक द्वारा उनकी मनममोहक प्रस्तुति को फेसबुक पर लाइव दर्शाया था। नौ दिसंबर 2017 को पहली बार फेसबुक पर डाली गई लाइव वीडियो को करीब 24 हजार लोगों ने देख लिया है व एक हजार के करीब लोगों ने पंसद कर 250 ने उसपर अपने विचार रख करीब 250 लोगों ने उस विडियो को शेयर किया। फेसबुक पर पहली लाइव मुरलीवादन की प्रस्तुति को देखने के उपरांत शेरसिंह की मुरली की धुन ने दर्शकों को इस कर्द मोहित कर दिया कि दूसरी वीडियो पर डैहर क्षेत्र के विख्यात गाने व अन्य क्षेत्र के बहुचर्चित गानों को भी दर्शकों द्वारा मुरली की धुन को सुनने का निवेदन किया गया। इस पर मुरलीवादक शेरसिंह के प्रंशसक द्वारा दिसंबर माह की 22 तारीक को पुनः फेसबुक के यूजरों की भारी मांग को देखते हुए मुरलीवादक शेर सिंह का दूसरा फेसबुक लाइव वीडियो को दर्शकों तक पहुंचाया, जिसमें डैहर रे पुल पर बैठी छम छम रोंदी, दाडू खाने हो दाड़ले री धारा और तू मुइए अछरीएं तू मुई हो की जोरदार प्रस्तुतियां देकर अपने प्रशंसकों की फरमाइश को पूरा किया, जिसे करीब 14 हजार फेसबुक यूजरों द्वारा लाइव को देखा जा रहा है और काफी पंसद किया जा रहा है। जाम्बला के चमराड़ा गांव निवासी 76 वर्षीय मुरलीवादक शेरसिंह ने अपने मन की बात सांझा करते हुए बताया कि नौ वर्ष की आयु से वे मुरलीवादन करते आए है। शेर सिंह ने बताया कि उनकी मुरलीवादन के 67 वर्षो में लंबित अच्छा थी की वे किसी बड़े चैनल दूरदर्शन ,आकाशवाणी व अन्य मचों पर अपनी मुरलीवादन की कला को प्रदर्शीत करें लेकिन परिस्थितियों ने सपने को पूरा नहीं होने दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App