फ्री के चक्कर में 40 करोड़ का बिल

By: Jan 23rd, 2018 12:04 am

यू-ट्यूब पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स जिसके हों, तो कोई भी खुद को सेलिब्रिटी समझने लगेगा। कई बार अपने इन फॉलोअर्स के बल पर कुछ लोग फ्री सर्विस उठाना चाहते हैं, जिसके बदले वह उस जगह का प्रोमोशन अपने अकाउंट्स पर करते हैं, मगर ऐसी डील सामने रखना एक लड़की को भारी पड़ गया। एक यू-ट्यूबर ने आयरलैंड की राजधानी डबलिन स्थित एक होटल के सामने प्रस्ताव रखा कि वह वेलेंटाइन वीक के दौरान अपने पार्टनर के साथ उनके होटल में फ्री में रुकना चाहती है और इसके बदले में वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके होटल का प्रोमोशन करेगी। लड़की ने मेल में आगे लिखा कि यू-ट्यूब पर मेरे 87 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर मेरे 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हम आठ से 12 फरवरी तक आपके होटल में रुकना चाहते हैं और इसके बदले अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मैं आपके होटल का प्रोमोशन करूंगी। इससे पहले भी मैं फ्लोरिडा स्थित होटल के साथ ऐसी डील कर चुकी हूं। लड़की के इस मेल से होटल मैनेजमेंट को काफी गुस्सा आया। उन्होंने उसके मेल को अपने फेसबुक पेज पर डालने का फैसला किया, मगर बिना उसका नाम उजागर किए। होटल के मालिक ने अपनी लंबी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आपका मेल मिला। उसे लिखने का समय निकालने के लिए शुक्रिया। बहुत हिम्मत चाहिए होती है ऐसा मेल लिखने के लिए। मालिक ने आगे लिखा कि अगर मैं प्रोमोशन के बदले आपको फ्री में रुकने भी दूं, तो होटल के स्टाफ को पैसे कौन देगा? आपके रूम की सफाई करने वाले, रिसेप्शनिस्ट, वेटर इन सबको पैसे कौन देगा? हमारे भी सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं और फेसबुक पर एक लाख 86 हजार फॉलोअर्स हैं, स्नैपचैट पर 80 हजार, इंस्टाग्राम पर 32 हजार और ट्विटर पर करीब 12 हजार फॉलोअर्स हैं। मगर मैंने आज तक कभी किसी से कुछ भी मुफ्त में नहीं मांगा। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद 22 वर्षीय यू-ट्यूबर खुद सामने आ गईं और एक यू-ट्यूब वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैंने अच्छी नीयत से ही यह ऑफर रखा था। हालांकि पूरा विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ है। होटल के मालिक पॉल स्टेंसन ने यू-ट्यूबर को 44 लाख 10 हजार यूरो (40 करोड़ रुपए) का एक बिल भेजा है। होटल ने ट्विटर पर इस बिल को शेयर किया और लिखा कि करीब 20 देशों में 114 आर्टिकल्स में लड़की को जगह मिली है, जिसे करीब 45 करोड़ लोगों ने पढ़ा होगा। इसके बदले में उसे यह रकम अदा करनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App