बतौड़ में 32 लाख से बनेगा सामुदायिक केंद्र

By: Jan 14th, 2018 12:02 am

बरवाला— पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बतौड़ में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र व 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों की आधारशिला रखी। इसके साथ-साथ उन्होंने बतौड़ गांव में 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बीसी चौपाल व पांच लाख रुपए की राशि से बनी गलियों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने गांव शामटू में 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र की आधारशिला भी रखी। श्री गुप्ता ने गनोली गांव में 94.24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र तथा 29 लाख रुपए की राशि से बनने वाले पार्क व व्यायामशाला की आधारशिला भी रखी। विधायक ने इन गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना भेदभाव के समान रूप से प्रदेश में विकास कार्य करवा रहे हैं। इसके साथ वर्तमान सरकार युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां भी उपलब्ध करवा रही है, जबकि गत सरकारों में पैसे के लेन-देन से ये नौकरियां दी जाती थीं। उन्होंने कहा कि आज गरीब का लड़का भी अपनी योग्यता के बल पर नौकरियां प्राप्त कर रहा है। उन्होंने पंचकूला विधानसभा में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एक हजार करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की गई थी, जिनमें से अधिकतर घोषणाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष पर कार्य प्रगति पर है। मोगीनद पुल पर दो करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च करके कार्य पूर्ण करवाया गया। इसके साथ-साथ 7.50 करोड़ रुपए की राशि से खेतपराली पुल तथा पौने दो करोड़ रुपए की लागत से शामटू-अमराला पुल का निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि गांव खटौली, शामटू व रामगढ़ में सामुदायिक केंद्र का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा और इस दिशा में राशि स्वीकृत हो गई है। पीने के पानी के 19 नए  ट्यूबवेल भी लगवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला में सरकार की ओर से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बरवाला गांव को गोद लिया हुआ है और पिछले तीन साल में बरवाला में 94 नए  काम करवाए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के औजस्वी नेतृत्व में एक करोड़ रुपए की लागत से बरवाला में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ 10 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला सब-तहसील का निर्माण करवाया गया जा चुका है। बरवाला बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला में ऐसे चौक का निर्माण करवाया जाएगा कि लोग बरवाला को पंचकूला का ही हिस्सा समझेंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बल सिंह राणा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, डीपी सोनी, बहादुर सैणी, पंचायती राज के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, एसडीओ, गांव रत्तेवाली के सरपंच रॉकी, विलायत खान, गांव एवं आसपास के गांवों के सरपंचों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस सेवादल ने की चर्चा

नारायणग — कांग्रेस सेवादल द्वारा चलाए जा रहे संगठन जोड़ो अभियान के तहत नारायणगढ़ में वार्ड वाइज मीटिंग का आयोजन किया।   इस मीटिंग में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन सचिव जसपाल भट्टी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ताओं को दल मजबूत करने पर बल दिया और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जनता में जाकर प्रचार करने का आह्वान किया। इस मीटिंग में  सुमित गेरा, दिलदार सिंह, अमित गतिक, नरेश कुमार, आशीष, करण वालिया, सचिन सचदेवा, जसबीर, जीत राम, मामचंद आदि मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App