बद्दी में इंटक का प्रदर्शन

By: Jan 21st, 2018 12:09 am

बद्दी – बद्दी-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत एचपीएसआईडीसी स्थित क्वालिटी इंडस्ट्रीज में इंटक ने यूनियन का गठन कर गेट पर झंडा लगाया। वहीं, उद्योग में कामगारों को पेश आ रही समस्याओं के विरोध में इंटक के पदाधिकारियों व कामगारों ने प्रदर्शन भी किया। जबकि उद्योग ने इंटक के बैनर तले सौंपे मांगपत्र पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इंटक के जिलाध्यक्ष बबलू पंडित व दून इंटक अध्यक्ष गुरपाल लवाणा ने बताया कि क्वालिटी इंडस्ट्रीज में कामगारों ने इंटक के बैनर तले यूनियन का गठन किया। वहीं कामगारों को पेश आ रही दिक्कतों के चलते एक मांग पत्र भी प्रबंधन को सौंपा गया। बबलू पंडित ने बताया कि बीबीएन में ठेकेदारी प्रथा के चलते उद्योगों में कामगारों का उत्पीडऩ हो रहा है। वहीं कामगारों को उनके हकों जैसे ईएसआई, पीएफ, बोनस, छुट्टियां, ओवर टाइम का पैसा, समय पर वेतनमान से वंचित रखा जाता है। इंटक के बैनर तले गठित क्वालिटी वर्कर्ज यूनियन के अध्यक्ष पद की कमान अरविंद सिंह को सौंपी गई। वहीं सुदंर सिंह को उपप्रधान, भोला को सचिव, भास्कर को कोषाध्यक्ष व आशा राम को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ उपाध्यक्ष वरुण कालिया, दून इंटक अध्यक्ष गुरपाल लवाणा, हनीश, सोनू, समय लाल, राशिद, राहुल, संजय, सुनील, सुंदर, आशा राम, रतन  , विजय कांत,भोला, श्रीराम, विट्टू समेत अन्य कामगार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App