बलद्वाड़ा के होनहार नवाजे

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

-बलद्वाड़ा, पटड़ीघाट— उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।  समारोह के मुख्यातिथि के रूप में विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने शिरकत की। । मुख्यातिथि के  स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही प्रधानाचार्य राकेश धीमान ने उनका स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मातृ वंदना गायन के साथ हुआ।  प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने  स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और वर्ष भर की स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधित गतिविधियों का विवरण दिया। स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें समूह गान, एकल गान, एकल नृत्य, पहाड़ी नाटी और पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने स्कूल के छात्रों से कठोर परिश्रम करने का अनुरोध किया और अनुशासन में रहकर पढ़ाई पूरी करने को कहा। बाद में विधायक ने स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी किया, जिनमें दिनेश कुमार, प्रियंका संधू, तरुण कुमार, विनीत शर्मा, निहाल शर्मा, अंकिता शर्मा, तमन्ना, जय सिंह, पूजा देवी, उमेशी शमा, दीक्षा कुमारी, रजीना, मधुबाला, मुनीष, शगुन, मोनिका, शिल्पा  मनीषा, प्रियका, अंजलि, भारती, प्रेम, रतन लाल, ऊमेघ सिंह, हुसन सिंह, मोहित धीमान व चंदन विशिष्ठ आदि  को समानित किया गया। इस मौके पर विधायक ने बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पांच हजार देने व स्कूल की सुरक्षा दीवार के लिए एक लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता व पूर्व प्रधानाचार्या व पूर्व अध्यापकों के अलावा  कई स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक   गणमान्य लोग उपास्थि थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App