बांटने वाले कर्मी नेताओं को लताड़ें

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

 सोलन— हाल ही में आयोजित अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला सोलन की बैठक के दौरान सभी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने पैराशूट से उतरने वाले कर्मचारी नेताओं का विरोध किया। संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक की कर्मचारियों की वेतन विसंगति तथा 4-9-14 जैसे अति महत्त्वपूर्ण मसलों पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका। अतः सरकार से संबंद्ध महासंघ के संरक्षकों को चाहिए कि शीघ्र ही ब्लॉक स्तर से जिला तथा प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा करें, ताकि कर्मचारी असमंजस की स्थिति से निकल कर जमीन से जुड़े प्रतिनिधियों को आगे ला सकें। उन्होंने कहा कि महासंघ हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों से आह्वान करता है कि कर्मचारी हितों में संगठित होकर कर्मचारियों को विभाजित करने वाले नेताओं का विरोध करें। सोलन जिला में किसी पैराशूटी कर्मचारी को थोपने का प्रयास किया गया, तो जिला सोलन अराजपत्रित कर्मचारी संघ इसका विरोध करेगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला महासचिव टिक्कम ठाकुर, शहरी इकाई के अध्यक्ष घनश्याम मेहता, सुभाष शर्मा, राम लाल वशिष्ठ, रविंद्र नेगी, देश राज, घनश्याम चौहान, जेएन बत्ता, हुकम सिंह, राजेश शर्मा, कमल ठाकुर, सोम दत्त, लीला दत्त शर्मा, सुरेंद्र नय्यर, अरविंद शर्मा, अंकुर ओबरॉय, विवेक हांडा, दीपक शर्मा, नलिन शुक्ला, राजेश मेहता, नेक राम ठाकुर, जय नंद शर्मा, सूरज प्रकाश, जगदीश शर्मा, हरि राम, धनीराम चौहान, वेद पाठक, सतपाल, दीपक, हेम चंद शर्मा, मनोह, मुकेश गौतम, नीलकंठ सेमवाल, सुनील सभरवाल, कमलेश चौहान, योगिता चौधरी, राजिंद्र शर्मा इत्यादि के अतिरिक्त सभी विभागीय संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App