बारिश ने दूर की किसानों की टेंशन

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

भोरंज  – मंगलवार से शुरू हुई बारिश के दिनभर रुक-रुककर होने से भोरंज क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना है कि बारिश उनकी गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होगी। किसान ध्यान चंद, जोगिंद्र लाल, दयाल सिंह, जयचंद, बलबीर, संजय, विनय व राजवीर सहित अन्य का कहना है कि इस समय उनकी गेहूं की फसल को पानी की सख्त जरूरत थी। इसके चलते वह बारिश की ही दुआ कर रहे थे। अब जबकि बारिश हुई है, तो उनकी फसल भी इस बार अच्छी होने की पूरी उम्मीद है। किसान भी बारिश होने से राहत महसूस कर रहे हैं। उनकी गेहूं की फसल को पूरी तरह से पानी नहीं मिल पाया था। फसल को पानी की सख्त जरूरत थी, जो कि बारिश ने पूरी कर दी है। किसानों का कहना है कि बारिश होने पर अब उन्हें काफी राहत है। वहीं, बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है। जिन लोगों ने गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिए थे, वे फिर से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो गए हैं। पिछले कुछ महीने से लगातार सूखे जैसे हालात के उपरांत बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से हालांकि ठंड बढ़ गई है तथा उपमंडल में लोग अपने घरों से बाहर कम ही निकले, परंतु किसानों की मुरझाई हुई फसलों में फिर से नई जान आ गई। लगातार सूखे जैसी स्थिति के उपरांत बादल बरसने से किसानों के चेहरों पर भी रौनक देखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App