बार-बार सामान उठाने से दुखी रेहड़ी वाले

By: Jan 13th, 2018 12:05 am

चंबा – कई सालों से शहर में रेहड़ी फड़ी लगा कर परिवार का पालन पोषण कर रहे लोगों को प्रशासन  की ओर से बार-बार हटाने एवं सामान जब्त करने को लेकर रेहड़ी फड़ी धारकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उन्हें उचित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है। रेहड़ी फड़ी धाराक विक्की, चंदर प्र्रकाश, विनोद कुमार, चंचल, अमर सिंह, हरभजन सिंह सहित कई रेहड़ी फड़ी धारकों सहित यूनियन के सदस्यों का कहना है कि वह लोग लंबे समय से शहर में कार्य रहे हैं। साथ ही कार्य करने वाले लोगों की जो सूची उनके पास उपलब्ध है, उनकी सूची उनके पास उपलब्ध है। सूची में 208 लोगों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पोस्ट आफिस के सामने जो लोग रेहड़ी लगाते थे, नगर परिषद की ओर से उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उठा दिया है। सूची में उन लोगों को सर्किट हाउस की दिवार पर दर्शाया गया है। उन्हें वहां से उठा कर पुराने शीतला पुल के पास भेजा गया। वहां पर क ाम न चलने की स्थिति में उन्हें रोजी रोजी के लिए लाले पड़ने लगे। उन्होंने  उपायुक्त से उन्हें शहर  में ही उचित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की है। ताकि वह परिवार का पालन पोषण कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App