बाल संरक्षण अधिनियम पर बांटी जानकारी

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

 सिहुंता— जिला बाल संरक्षण इकाई चंबा की ओर से शनिवार को तहसील मुख्यालय में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से पोक्सो अधिनियम 2012 के विषय में पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई। विधि एवं पर्यवेक्षिका अधिकारी माला वर्मा ने पोक्सो अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने 18 वर्ष तक के नाबालिग बच्चों को किस प्रकार कानूनी अधिनियम के माध्यम से संरक्षण प्रदान किया जाता है, के बारे में जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारद्वाज द्वारा बच्चों की सुरक्षा, बच्चों के अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, बाल-बालिका सुरक्षा योजना व बाल मजदूरी जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक कार्यकर्ता बबिता जरयाल व परामर्शदाता स्नेह शर्मा द्वारा देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के साथ किस प्रकार स्नेहपूर्वक रूप से बातचीत की जाती है और ऐसे बच्चों की मानसिकता को कैसे परखा जा सकता है विषय में अपने अनुभव साझा किए। इस एकदिवसीय जागरूकता शिविर में भटियात विकास खंड के लगभग 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App