बिजली बंद

By: Jan 17th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर — बुधवार 17 जनवरी को 33/22/11केवी उपकेंद्र सुंदरनगर में उपकरणों की रखरखाव व जरूरी मरम्मत का कार्य किया जाएगा।  सहायक अभियंता ई. सुरेश ठाकुर ने बताया कि इस कार्य के चलते 22केवी बल्ह,  छलकी,  जयदेवी,  जैन इरीगेशन व चौगान फीड़रों की विद्युत आपूर्ति सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्रों उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले कलौहड़,  धनोटू, कनैड, छात्र, छलकी, डीनक, डुरगाई, डडोह, जैन इरीगेशन कलौहड़,  महादेव, चौगान व जयदेवी के सभी गांवों में बिजली बंद रहेगी।

नेरचौक  — नेरचौक विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव अपर रत्ती, सोयरा, मलथेहड़, करेहड़ी, जजरौत, लस्सी का पद्धर, टांडा करनेड़ा, समलौण, कांडी, गलमा, पारगी, नलबाड़ी, बाल्ट, महोटला, रठोल और अधभर की विद्युत आपूर्ति 18 व 19 जनवरी को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिन तक बिजली की कम क्षमता वाली तारों को ज्यादा क्षमता वाली तारों में बदलने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति दो दिन तक बाधित रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App