बीएमओ को दें पीलिया की सूचना

By: Jan 21st, 2018 12:05 am

नाहन— मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को सीएमओ कार्यालय नाहन में पीलिया तथा अन्य जलजनित रोगों की रोकथाम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमओ ने पीलिया के कारण और प्रमुख लक्षण जैसे भूख न लगना, जी मचलना, आंखों के सफेद भाग, हथेली और पैरों के तलबे पर पीलापन आना, पेशाब में पीलापन तथा उल्टी-दस्त के बारे में बताया। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को पीलिया रोग के लक्षण के बारे में जानकारी दें। डा. संजय शर्मा ने पीलिया के इलाज से जुड़े अंधविश्वासों के बारे में बताया और जनता से अपील की कि वह पीलिया के लक्षण आने पर या पीलिया से ग्रसित होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़कर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से अपनी जांच करवाएं। सीएमओ ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पीलिया रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है और जन चेतना के साथ इसकी रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति उबला हुआ पानी ही पिए। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को पीलिया के किसी भी मामले की सूचना तुरंत बीएमओ को देने के निर्देश दिए। डा. संजय शर्मा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उपकेंद्र में अपने पेयजल स्रोतों की नियमित रूप से सफाई रखें और समय-समय पर क्लोरीनेशन भी करवाएं। उन्होंने जिला स्टोर प्रभारी और सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध हो। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह कुएं, बावडि़यों तथा अन्य पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करवाएं। उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों से आग्रह किया कि वह विद्यालयों के पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई करवाएं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सांगल, डा. वीणा सांगल, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डा. विधि तोमर के अतिरिक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App